Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली CP SBK Singh ने पद संभालते ही लिया बड़ा एक्शन, इन चीजों पर लगा दिया प्रतिबंध

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:49 PM (IST)

    दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने सुरक्षा कारणों से दिल्ली में 2 अगस्त से 16 अगस्त तक पैरा-ग्लाइडर पैरा-मोटर हैंग-ग्लाइडर यूएवी यूएएस माइक्रोलाइट विमान रिमोटली पायलटेड विमान गर्म हवा के गुब्बारे और छोटे आकार के पावर्ड विमानों जैसे हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आदेश का पालन करने की अपील की है।

    Hero Image
    दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर कुछ प्रतिबंध जारी किए।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने पद संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने 2 अगस्त से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, रिमोटली पायलटेड विमान, गर्म हवा के गुब्बारे और छोटे आकार के पावर्ड विमानों जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों के उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आदेश सुरक्षा कारणों से लागू किया गया है और इस अवधि में दिल्ली के क्षेत्र में इन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी।

    उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

    जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से इस आदेश का पालन करने की अपील की है। यह कदम संभावित सुरक्षा खतरों को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

    यह भी पढ़ें- अरविंदर सिंह लवली यमुना पार विकास बोर्ड के चेयरमैन बने, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला