Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड समीक्षा बैठक के बाद बोले CM केजरीवाल- 'डरने की जरूरत नहीं'

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 01:24 PM (IST)

    केजरीवाल ने कोरोना समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता कर कोरोना से निपटने के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे पास हमारे पास पर्याप्त स्टाफ है और दिल्ली में इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोविड समीक्षा बैठक के बाद बोले CM केजरीवाल- 'डरने की जरूरत नहीं'

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश भर में कोरोना के मामले के बार फिर से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर राज्य सरकारों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सबको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम में प्रेस वार्ता कर कोरोना की तैयारियां के बारे में लोगों को अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने बैठक के बाद अपनी सरकार की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में इस वक्त संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है और 900 एक्टिव केस हैं।

    अनिवार्य नहीं है मास्क लगाना

    केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी मास्क के लिए सलाह दे रहे हैं, लेकिन अनिवार्य नहीं है और न ही केंद्र  सरकार की ओर से इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है। 

    फिर होगी मॉक ड्रिल

    कोरोना से निपटने के लिए हम 26 मार्च को हम मॉकड्रिल की जा चुकी है और आने वाले 10 और 11 अप्रैल को को फिर से मॉक ड्रिल की जाएगी।