Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Corona Deaths: दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, Covid से दो और मरीजों की मौत

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:17 AM (IST)

    दिल्ली में कोरोना फिर से डराने लगा है कोविड से दो और मरीजों की मौत हो गई है। मृतकों में एक पांच महीने का बच्चा शामिल है जो सेरेब्रल पाल्सी और निमोनिया से पीड़ित था और दूसरा 87 वर्षीय बुजुर्ग जो कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। दोनों ही मामलों में मरीजों की हालत गंभीर थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

    Hero Image
    दिल्ली में कोविड का कहर दो मरीजों की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड से दो मरीजों की मौत हो गई। पहली घटना में महज पांच महीने का एक मासूम बच्चा, जो कोविड के साथ सेरेब्रल पाल्सी (सीपी), विकास में देरी (जीडीडी), दौरे (सीज़र्स), निमोनिया और सेप्सिस से पीड़ित था, ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चा पहले से ही श्वसन विफलता से ग्रस्त था और तमाम चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। दूसरी घटना में 87 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की मौत हुई। वह मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), हृदय रोग, किडनी की बीमारी जैसी अनेक जटिल बीमारियों से पीड़ित थे।

    उन्हें गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) और कोविड निमोनिया हो गया था, जिसके चलते उन्हें सेप्सिस और सेप्टिक शाक की स्थिति का सामना करना पड़ा। वह पहले से ही डायलिसिस पर थे। उनकी हालत बिगड़ती गई और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner