Delhi में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत, सामने आए 33 नए मरीज; अब तक 12 की जा चुकी जान
दिल्ली में कोरोना से पीड़ित 67 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई जो पहले से कैंसर से जूझ रहे थे। शहर में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं जबकि 121 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी 649 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 12 मौतें हुई हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना से पीड़ित एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया कि बुजुर्ग को पहले से कैंसर की बीमारी थी। दिल्ली में कोरोना के 33 नए मामले आए सामने आए हैं, जबकि 121 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 649 सक्रिय मरीज हैं और अब तक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राजधानी में अब तक 2121 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, रविवाव को दो महिला मरीज सहित तीन मरीजों की मौत हो गई। जिसमें एक 83 वर्ष की बुजुर्ग महिला शामिल हैं। इन तीनों मरीजों को पहले से डायबिटीज की बीमारी थी।
इसके अलावा कुछ अन्य बीमारियां भी थीं। मृतकों में एक 57 वर्षीय महिला व एक 57 वर्षीय पुरुष मरीज शामिल हैं। 57 वर्षीय महिला को डायबिटीज के अलावा फेफड़े की भी बीमारी थी। वहीं 57 वर्षीय पुरुष मरीज को डायबिटीज के अलावा लिवर की बीमारी थी।
वहीं, बुजुर्ग महिला को डायबिटीज, हाइपरटेंशन व फेफड़े की बीमारी थी। दिल्ली में अब तक कुल 11 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग व अधिक उम्र के मरीज शामिल हैं, जिन्हें पहले से कोई न कोई बीमारी थी। दिल्ली में अभी 682 सक्रिय मरीज हैं।
डाक्टर बताते हैं कि ज्यादातर खांसी, सर्दी, गले में खराश व बुखार जैसी हल्की बीमारी हो रही है। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।