Delhi Covid Cases: दिल्ली में कोरोना के 672 एक्टिव मरीज, अब तक 8 लोगों की गई जान; जानिए गुरुग्राम का हाल?
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले आए जबकि 212 मरीज ठीक हुए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। अब तक 1960 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में 12 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से किसी का भी यात्रा इतिहास नहीं है और सभी होम आइसोलेशन में हैं। डॉक्टरों ने हल्के लक्षणों की बात कही है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्री राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए। वहीं 212 मरीज ठीक हुए। नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अब सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है।
दिल्ली में अभी 672 सक्रिय मरीज हैं। वहीं अब तक कुल 1960 मरीज ठीक हो चुके हैं और आठ मरीजों की मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर लोगों को खांसी, सर्दी, गले में खराब व बुखार जैसी हल्की बीमारी हो रही है। अगले कुछ दिनों में यह संक्रमण भी खत्म हो जाएगा।
गुरुग्राम में तीन बुजुर्ग समेत 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि
साइबर सिटी गुरुग्राम में शनिवार को तीन बुर्जुगों समेत नए 12 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है जबकि 98 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। विभाग ने मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब भेजा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए मरीजों में किसी का भी यात्रा का इतिहास नहीं मिला है। सभी कुछ दिन से बीमार थे औरजांच के दौरान कोविड-19 जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई है। सभी 12 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह का कहना है कि शनिवार को 429 संदिग्धों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई, जिसमें नए 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। चिंता करने की बात नहीं है। सर्दी, खांसी या बुखार होने की स्थिति में दूसरों से दूरी बनाए रखें। नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर चिकित्सीय परामर्श के बाद कोविड-19 जांच जरूर कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।