Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Court: नोरा बनाम जैकलीन; दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट 22 मई को मानहानि मामले की करेगा सुनवाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 12:25 AM (IST)

    पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 22 मई को सुनवाई होगी। फतेही ने हाल ही में अभिनेत्री ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोर्ट ने शनिवार को अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 22 मई को सुनवाई होगी।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 22 मई को सुनवाई होगी। फतेही ने हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और विभिन्न मीडिया संगठनों के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। दावा किया कि फर्नांडीज के बयान से उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और इसे दुर्भावनापूर्ण बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला शनिवार को मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन सुनावाई नहीं हो सकी। अदालत ने 22 मई को अगली सुनवाई की तारीख तय की है। बता दें कि नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज दोनों से हाल ही में महाठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े 200 करोड़ के जबरन वसूली मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई थी।