Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना बताए पत्नी चली गई थी दुबई, दिल्ली की कोर्ट ने पति को दी राहत; मिला तलाक

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 28 Nov 2019 09:22 AM (IST)

    हिंदू विवाह अधिनियम तलाक की अनुमति देता है अगर पति या पत्नी में से किसी एक को याचिका दायर करने से पहले दो साल की लगातार अवधि के लिए छोड़ दिया गया हो।

    बिना बताए पत्नी चली गई थी दुबई, दिल्ली की कोर्ट ने पति को दी राहत; मिला तलाक

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पत्नी ने पति को बिना किसी उचित कारण के अकेला छोड़ दिया था। पति ने साथ रहने की लगातार कोशिशें की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसने तलाक की अर्जी दायर की। तीस हजारी पारिवारिक न्यायालय ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत पति को तलाक की अनुमति दे दी, क्योंकि पत्नी अलग रहने के लिए कोई उचित कारण नहीं दे सकी थी और उनके बीच 2014 के बाद से कोई संबंध नहीं था। उनकी शादी के 21 साल हो गए थे। हिंदू विवाह अधिनियम तलाक की अनुमति देता है, अगर पति या पत्नी में से किसी एक को याचिका दायर करने से पहले दो साल की लगातार अवधि के लिए छोड़ दिया गया हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारिवारिक न्यायालय ने यह भी कहा कि अगस्त 2016 में महिला अपने पति को सूचित किए बिना एक शोध कार्य के संबंध में देश छोड़कर दुबई चली गई। अदालत ने पाया कि पति की तलाक की अर्जी पर पत्नी ने लिखित बयान में यह उल्लेख नहीं किया कि वर्तमान में वह दुबई में रह रही है या नहीं। अदालत ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि याचिकाकर्ता की कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकला।

    दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

    comedy show banner
    comedy show banner