Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coal Scam केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता को किया आरोप मुक्त

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:02 AM (IST)

    कोयला घोटाला मामले में दिल्ली की अदालत ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और पूर्व सिविल सेवक केएस क्रोफा को आरोप मुक्त कर दिया है। अदालत ने कहा कि एचसी गुप्ता या केएस क्रोफा द्वारा किसी भी तरह की अवैध रिश्वत की मांग नहीं की गई थी। आइए जानते हैं कि कोर्ट ने और क्या कहा...

    Hero Image
    राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने फैसला दिया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कोयला घोटाला से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और पूर्व सिविल सेवक केएस क्रोफा को आरोप मुक्त कर दिया।

    अदालत ने कहा कि एचसी गुप्ता या केएस क्रोफा द्वारा किसी भी तरह की अवैध रिश्वत की मांग नहीं की गई थी और उन्हें कोयला ब्लॉकों के आवंटन के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा लिए गए निर्णयों के लिए अलग से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुमराह करने के आरोप को भी किया खारिज

    अदालत ने कहा कि हो सकता है कि चूंकि, कमियां या गलत निर्णय हुए हों, लेकिन उन्हें आपराधिक कृत्यों के बराबर नहीं माना जा सकता।

    एचसी गुप्ता और केएस क्रोफा द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को गुमराह करने के आरोप को भी खारिज कर दिया। यह मामला झारखंड में स्थित मेदनीराय कोल ब्लाक को कोहिनूर स्टील प्राइवेट लिमिटेड (केएसपीएल) नामक कंपनी को आवंटित करने से संबंधित है।