Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Corona Update: दिल्ली में मिले कोरोना के 1333 नए केस, पिछले चार दिनों से लगातार बढ़ रहे मामले

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 11:07 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून से लेकर अब तक कोरोना के कुल 47612 मामले आ चुके हैं। इस दौरान कुल 44884 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं दो माह में 101 मरीजों की मौत हो गई। जून में कोरोना के कुल 27978 मामले आ आए थे।

    Hero Image
    दिल्ली में कोरोना के कारण तीन मरीजों की मौत।

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में कोरोना का संक्रमण इन दिनों बढ़ गया है। खास तौर पर पिछले चार दिन से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि संक्रमण दर बढ़कर 8.39 प्रतिशत हो गई है। इस वजह से शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1333 नए मामले आए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या चार हजार से अधिक हो गई हो गई। वहीं, 24 घंटे में कोरोना के 944 मरीज ठीक हुए हैं, लेकिन चिंताजनक यह है कि तीन मरीजों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महीने में 101 मरीजों की मौत

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून से लेकर अब तक कोरोना के कुल 47,612 मामले आ चुके हैं। इस दौरान कुल 44,884 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, दो माह में 101 मरीजों की मौत हो गई। जून में कोरोना के कुल 27,978 मामले आ आए थे और 51 मरीजों की मौत हुई थी।

    चार दिनों से बढ़ रहे मामले

    जुलाई में पिछले माह की तुलना में मामले कम आए लेकिन मौतें कम नहीं हुईं। इसके अलावा पिछले चार दिन से मामले भी बढ़ गए हैं। इस वजह से जुलाई में अब तक कोरोना के कुल 19,634 मामले आ चुके हैं। इसमें से 4752 मामले पिछले चार दिनों में सामने आए हैं। इस तरह जुलाई में करीब एक चौथाई (24.20 प्रतिशत) मामले पिछले चार दिनों में ही सामने आए हैं।

    कोरोना का खतरा अभी टला नहीं

    वहीं इस माह अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसलिए कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर भी बगैर मास्क के लोग देखे जा रहे हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 4230 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 243 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 7 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 54 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं। मौजूदा समय में कंटेनमेंट जोन की संख्या 170 है।

    दिल्ली में चार दिन में आए कोरोना के मामलों के आंकड़े

    27 जुलाई- 1046

    28 जुलाई- 1128

    29 जुलाई- 1245

    30 जुलाई- 1333