Delhi Covid Cases: तेजी से बढ़ रहा राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का संक्रमण, शुक्रवार को 152 नए मामले आए सामने
राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमण दर 6.66 प्रतिशत पहुंच गई है। इस वजह से शुक्रवार को कोरोना के 152 नए मामले सामने आए। इसके ए ...और पढ़ें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमण दर 6.66 प्रतिशत पहुंच गई है। इस वजह से शुक्रवार को कोरोना के 152 नए मामले सामने आए। इसके एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कोरोना के 116 व बुधवार को 84 मामले आए थे। इस वजह से तीन दिन में कोरोना के 352 मामले आ चुके हैं। 24 घंटे में कोरोना के 74 मरीज ठीक भी हुए हैं।
राहत की बात यह है कि 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। मौजूदा समय में कोरोना के 424 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 22 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 11 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जिसमें से एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।