Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: खरगे और राहुल गांधी ने नेताओं को एकजुट होकर आगने बढ़ने को कहा, बोले- चुनाव की तैयारी करें कांग्रेसी

    By sanjeev GuptaEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 12:39 AM (IST)

    मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पार्टी की दिल्ली इकाई से राष्ट्रीय राजधानी की सातों लोकसभा सीटों पर तैयारी करने का निर्देश दिया है। साथ ही वरिष्ठ ...और पढ़ें

    Hero Image
    खरगे और राहुल गांधी ने नेताओं को एकजुट होकर आगने बढ़ने को कहा, बोले- चुनाव की तैयारी करें कांग्रेसी

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी की दिल्ली इकाई से राष्ट्रीय राजधानी की सातों लोकसभा सीटों पर तैयारी करने का निर्देश दिया है। साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का भी फैसला किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया। यह बात अलग है कि प्रदेश इकाई के ज्यादातर नेताओं की राय इस गठबंधन के खिलाफ हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि खरगे और राहुल ने नेताओं से एकजुट होकर आगे बढ़ने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया।

    इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, वरिष्ठ नेता अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल, देवेंद्र यादव सहित करीब 40 नेता मौजूद थे। बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ मंत्रणा हुई। दिल्ली प्रदेश का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता ज़रूरी है। हमने दिल्ली को समृद्ध और ख़ुशहाल बनाया था, आगे भी दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है।’’

    वहीं सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक को लेकर फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली के लोगों की आवाज बुलंद करने और प्रदेश की तरक्की के लिए हर कदम उठाने के लिए समर्पित है।

    बैठक के उपरांत बावरिया ने कहा कि हमारी बैठक आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई। आगामी चुनावों में किन मुद्दों पर हम मुखर होंगे, कौन से रणनीतिक तौर-तरीकों से आगे बढ़ेंगे, इस पर चर्चा हुई।

    बावरिया ने कहा कि बैठक में प्रदेश इकाई के सभी नेताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि शीला दीक्षित की सरकार में दिल्ली में जमकर विकास कार्य हुए, जबकि आज दिल्ली दिशा शून्य हो गई है। बावरिया ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी।

    आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जनता से तमाम वादे किए थे, मगर उन्हें पूरा नहीं किया गया है। दिल्ली में गठबंधन से जुड़े सवाल पर बावरिया ने कहा कि इसे लेकर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। यह काम आलाकमान का है। जो आदेश आलाकमान का होगा, उसका अनुसरण किया जाएगा।