Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'AAP सरकार के बीते कार्यकाल पर लाएंगे श्वेत पत्र', बजट सत्र में बोलीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 24 Mar 2025 04:03 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल पर श्वेत पत्र पेश करेगी। उन्होंने विधानसभा में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान यह बात कही। आठवीं दिल्ली विधानसभा का पहला बजट सत्र चल रहा है।

    Hero Image
    सीएम रेखा गुप्ता आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कार्यकाल पर एक "श्वेत पत्र" पेश करेंगी। जागरण

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल पर "श्वेत पत्र" पेश करेगी।

    सीएम गुप्ता ने सीएजी रिपोर्ट पेश की

    उन्होंने विधानसभा में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान यह बात कही। आठवीं दिल्ली विधानसभा का पहला बजट सत्र चल रहा है। इससे पहले दिन में गुप्ता ने सीएजी रिपोर्ट पेश की, जिसमें डीटीसी के वित्तीय और परिचालन पहलुओं पर प्रकाश डालने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण जल्द ही पेश किया जाएगा, क्योंकि विभिन्न विभागों में ऑडिट अभी भी जारी है। वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहीं गुप्ता मंगलवार को दिल्ली में 26 साल से अधिक समय में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी।

    बता दें कि विधानसभा चुनावों में आप को हराने के बाद पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजधानी में सत्ता में लौटी है। पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार सुबह पारंपरिक "खीर" समारोह के साथ शुरू हुआ।

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन आप विधायकों ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता द्वारा नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान उनके एक विधायक का नाम न लेने के फैसले का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

    आप विधायकों ने किया विरोध

    उन्होंने मामले की पुनरावृत्ति का हवाला दिया। नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाने की अनुमति है।

    हालांकि, जब स्पीकर ने आप विधायक की बात को नजरअंदाज किया तो विपक्ष की नेता आतिशी के नेतृत्व में पार्टी के अन्य विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट करने से पहले विरोध में आवाज उठाई।

    यह भी पढ़ें: Student protests: 'शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित...', विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी

    comedy show banner
    comedy show banner