Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ही करेगी रेखा गुप्ता की सुरक्षा, CRPF के दस्ते को हटाने का फैसला; हमले के बाद Delhi CM की बढ़ी थी सिक्योरिटी

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:06 AM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है। पहले यह जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास थी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस अब रेखा गुप्ता को 24 घंटे बेहतर और अधिक चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा देगी। उनकी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।

    Hero Image
    रेखा गुप्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा अब दिल्ली पुलिस ही करेगी। उनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीआरपीएफ से वापस ले ली गई है। रेखा गुप्ता को दिल्ली पुलिस के जवान ही बेहतर और पहले से अधिक चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार चैनल न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। इसके मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता की 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं और उनकी सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

    जन सुनवाई के दौरान हुआ था हमला

    दरअसल साप्ताहिक जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। एक व्यक्ति ने कथित तौर पर सीएम को कागज थमाया और फिर उन पर चिल्लाकर थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि व्यक्ति ने उनके बाल खींचे और उन्हें गालियां दीं। आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।

    घटना के बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद तय किया गया था कि रेखा गुप्ता की सुरक्षा अपग्रेड की जाएगी और इसी के तहत उन्हें जेड प्लस कैटेगरी का कवर दिया गया, जिसमें सीआरपीएफ के जवान शामिल होते हैं।

    सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस से सीआरपीएफ को सुरक्षा कवर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया अंडर प्रोसेस थी और कुछ ही घंटों में इसे पूरा हो जाना था। लेकिन इससे पहले फैसले को पलट दिया गया और फिर से सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता की इस पहल का किरण बेदी ने किया स्वागत, कहा- फैसले से आएगा क्रांतिकारी बदलाव