जल्द नए घर में शिफ्ट होंगी CM रेखा गुप्ता, 60 लाख रुपये में होगा रेनोवेशन; जानिए बंगला नंबर-1 में क्या होगा खास?
CM Residence Renovation दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास का 60 लाख रुपये में नवीनीकरण किया जाएगा। इसमें 9.3 लाख रुपये के पांच टीवी 7.7 लाख रुपये के 14 एसी और 5.74 लाख रुपये के 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य बिजली उपकरण भी लगाए जाएंगे। नवीनीकरण का मुख्य उद्देश्य बिजली के उपकरणों को बढ़ाना है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। CM Residence Renovation : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर-एक का इस महीने 60 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा इस बारे में निविदा जारी की गई है। जिसके अनुसार नवीनीकरण मुख्य रूप से बिजली के उपकरणों को बढ़ाने पर केंद्रित होगा।
अधिकारियों ने कहा कि निविदा के लिए बोलियां 4 जुलाई को खुलेंगी और 60 दिनों की अवधि के भीतर काम पूरा हो जाएगा। बता दें कि सीएम गुप्ता को बंगला नंबर व बंगला दो के नाम से दो बंगले आवंटित हुए हैं। वह बंगला नंबर एक का उपयोग रहने के लिए करेंगी, वहीं बंगला नंबर दो का उपयोग कैंप कार्यालय के रूप में किया जाएगा।
सिविल लाइंस में राजनिवास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास के सुंदरीकरण के कार्य में जुटे कर्मचारी। हरीश कुमार
सीएम आवास में क्या-क्या सुविधाएं होंगी?
28 जून को जारी निविदा में कहा गया है कि 60 लाख रुपये में से मुख्यमंत्री के घर में 9.3 लाख रुपये के पांच टीवी लगाए जाएंगे। 7.7 लाख रुपये के 14 एसी और 5.74 लाख रुपये के 14 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। घर में दो लाख रुपये की लागत से पावर सप्लाई (यूपीएस) सिस्टम भी लगाया जाएगा।
इसके अलावा 1.8 लाख रुपये में रिमोट कंट्रोल के साथ 23 सीलिंग फैन, 85,000 रुपये में एक ओटीजी (ओवन टोस्ट ग्रिल), 77,000 रुपये में एक ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, 63,000 रुपये का गैस स्टोव और 32,000 रुपये का माइक्रोवेव उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा 91,000 रुपये में छह गीजर लगाए जाएंगे।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले में नहीं रहेंगी रेखा गुप्ता
टेंडर में बताया गया है कि घर में 6,03,939 रुपये की लागत से कुल 115 लैंप, वाल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर लगाए जाएंगे। फिलहाल सीएम गुप्ता अपने शालीमार बाग वाले घर में रह रही हैं। फरवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली गुप्ता ने कहा था कि वह 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक आवास वाले विवादास्पद बंगले में नहीं रहेंगी।
भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर बंगले के जीर्णोद्धार को लेकर केजरीवाल पर हमला किया था। पुनर्निर्मित बंगला 40,000 वर्ग गज में फैला है। 2015 से अक्टूबर 2024 तक केजरीवाल के आधिकारिक निवास के रूप में यह बंगला रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।