Delhi CM Attacked: सीएम रेखा गुप्ता पर हमला आपराधिक साजिश, आरोपी राजेश का साथी तहसीम भी गिरफ्तार
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश खिमजी के साथी तहसीम को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि यह हमला एक आपराधिक साजिश का हिस्सा था। राजेश ने हमले से पहले रेखा गुप्ता के घर का वीडियो तहसीम को भेजा था और तहसीम ने उसे पैसे भेजे थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित राजेश भाई खिमजी के साथी तहसीम को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दो दिनों से तहसीम से की जा रही पूछताछ में पुलिस की जांच साजिश की ओर ही इशारा कर रही है।
जांच से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि मुख्यमंत्री पर हमला सोची समझी रणनीति के तहत की गई थी। इसलिए मुकदमे में पुलिस साजिश रचने की धारा भी जोड़ सकती है। उधर आरोपित राजेश भाई खिमजी के बारे में पुलिस को राजकोट के भक्तिनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर होने की जानकारी मिली है।
तहसीम को भेजा था वीडियो
तहसीम को राजकोट से शनिवार सुबह पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया। राजेश भाई खिमजी ने सीएम पर हमला करने से एक दिन पहले मंगलवार को शालीमार बाग स्थित उनके घर के बाहर का वीडियो बनाकर तहसीम को ही भेजा था। उसके बाद तहसीम ने उसे मदद के तौर पर दो हजार रुपये भेज दिया था।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली पहुंचने के बाद राजेश और तहसीम के बीच कई बार बात हुई थी। जिससे पुलिस को तहसीम पर शक गहरा गया था। राजेश भाई खिमजी के मोबाइल की जांच करने पर दोनों के बीच चैटिंग से भी हमले को लेकर लंबी बात हुई थी। इसके अलावा राजेश ने पत्नी, मामा और तीन-चार साथियों से बातचीत की थी।
मंगलवार को दिल्ली आने के बाद और बुधवार सुबह हमला करने से पहले तक राजेश की जिन लोगों से बात हुई थी उन सभी से पूछताछ करने दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार को राजकोट गई थी। वहां सभी से पूछताछ करने के बाद शनिवार को वापस लौट आई। पुलिस शक के आधार पर पूछताछ करने तहसीम को अपने साथ दिल्ली लेकर आ गई थी। यहां उससे सभी एजेंसियों ने पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।