Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: अवध ओझा को मिली राहत, केजरीवाल के मिलने के बाद चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 04:40 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग आश्वासन मिला है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    चुनाव आयुक्त से मिले आम आदमी पार्टी के नेता।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अवध ओझा सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) कार्यालय पहुंचे। आप ने चुनाव आयुक्त के सामने कई मुद्दे रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को भी आयुक्त के सामने रखा, जिसमें उनका कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट को निशाना बनाया जा रहा है। वहां से वोट काटे जा रहे हैं और नए वोटर जोड़े जा रहे थे। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही प्रत्याशी हैं।

    अवध ओझा को मिली राहत

    दिल्ली में वोट न बन पाने से संकट में फंसे आम आदमी पार्टी के पटपड़जंग सीट से प्रत्याशी अवध ओझा को चुनाव आयोग ने राहत दी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मिलने पर चुनाव आयोग ने उनके वोट को ट्रांसफर किए जाने का आश्वासन दिया है। दिल्ली में उनका वोट नहीं बन सका है।

    भाजपा नेताओं का उठाया मुद्दा

    चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली का वोटर होना जरूरी है। उनका ग्रेटर नोएडा में वोट बना था, जो वहां से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो सका है। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों के यहां बड़े स्तर पर वोट बनवाने के लिए आवेदन का मुद्दा भी चुनाव आयोग के सामने उठाया है। चुनाव आयोग ने इस पर भी आश्वासन दिया है।

    अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद कहा कि पटपड़गंज से प्रत्याशी अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से पटपड़गंज ट्रांसफर होगा। अवध ओझा पटपड़गंज से नामांकन दाखिल करेंगे। वह 15 जनवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

    भगवंत मान ने क्या कहा?

    पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "हमारे पास 2 से 3 मुद्दे थे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वह इस पर गौर करेंगे। वे (भाजपा) फर्जी वोट बना रहे हैं और वे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र को निशाना बना रहे हैं। यह उनकी घबराहट है और उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है।