अजमेर शरीफ दरगाह में पेश की गई दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पवित्र चादर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चादर ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ में पेश की गई। हर साल दिल्ली के मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल अपनी अकीदत मंदि की चादर अजमेर शरीफ भेजते हैं जिसे लेकर उर्स कमेटी का डेलिगेशन हर साल अजमेर आता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ. आइ. स्माइली उर्स डेलिगेशन के साथ गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर हाजिर हुए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चादर ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ में पेश की गई। मालूम हो कि हर साल दिल्ली के मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल अनिल बैजल अपनी अकीदत मंदि की चादर अजमेर शरीफ भेजते हैं, जिसे लेकर उर्स कमेटी का डेलिगेशन हर साल अजमेर आता है।
उर्स कमेटी के चेयरमैन स्माइली ने चादर के साथ केजरीवाल का संदेश भी पढा। संदेश में कहा गया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत के रूहानी गुरु थे, जिन के उपदेश हमें गरीबों से मोहब्बत करना और उनकी सेवा करना सिखाता है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हिंदू मुस्लिम एकता, आपसी भाईचारे के अलंबरदार थे।
केजरीवाल की चादर के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, राजेंद्र पाल गौतम एवं राज्यसभा के सांसद संजय सिंह दिल्ली के एमसीडी चुनाव के प्रभारी दुर्गेश पाठक और सभी एमएलए एवं समस्त पार्षदों की ओर से भी पेश की गई।
इस मौके पर स्माइली ने अजमेर प्रशासन को केजरीवाल की चादर के लिए प्रोटोकॉल एवं पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भी शुक्रिया किया। दरगाह पर चादर, दरगाह के नाजिम जनाब जहूर बाबा ने पेश की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।