Delhi: देश को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में विश्वास जरूरी- अरविंद केजरीवाल
करिअप्पा परेड ग्राउंड में चल रहे एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) गणतंत्र दिवस शिविर के सातवें दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की और समाज में एनसीसी के अपार योगदान की सराहना की। इस दौरान एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। करिअप्पा परेड ग्राउंड में चल रहे एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) गणतंत्र दिवस शिविर के सातवें दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की और समाज में एनसीसी के अपार योगदान की सराहना की। इस दौरान एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने मुख्यमंत्री को कैंप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को देखा और उसके बारे में जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर कैडेट्स ने मुख्यमंत्री को गार्ड आफ आनर से सलामी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में सामाजिक और आर्थिक रूप से तभी आगे बढ़ेंगे, जब हम राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में विश्वास करेंगे।
और क्या बोले दिल्ली सीएम
आप समाज के पथप्रदर्शक बनें और अपने अच्छे काम को जारी रखें, जिससे कि आने वाली पीढ़ियां आपके गुण और जोश का अनुसरण करे। एनसीसी कैंप वास्तव में हमारे देश की एक छोटी सी दुनिया है, जिसमें हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के कैडेटों का प्रतिनिधित्व है। यह हमारी विविध संस्कृतियों और परंपराओं की विविधता लेकिन एकता का एक अच्छा उदाहरण है।
दिल्ली सरकार ने हमेशा एनसीसी के विकास को प्रोत्साहित किया है और जहां भी जरूरत पड़ी है, मदद के लिए आगे रही है।बता दें, इस वर्ष शिविर में 2,155 कैडेट्स ने भाग लिया है। इसके अलावा भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ मित्र देशों से 32 अधिकारी और 166 कैडेट एनसीसी बतौर अतिथि शिविर में भाग ले रहे है।
अरविंद केजरीवाल ने सभी एनसीसी कैडेट्स को आजादी के 75 वर्ष पूरे करने पर बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी की इस यात्रा का हर कदम समृद्ध विरासत और परंपरा से ओतप्रोत रहा है। एनसीसी ने हमारे देश के साथ-साथ खुद को विकसित और रूपांतरित किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि एनसीसी द्वारा हमारे युवाओं को देश के एक जिम्मेदार, सामाजिक रूप से जागरूक और अनुशासित नागरिक बनने के लिए तैयार किया जा रहा है।
कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी एनसीसी के आदर्शों को हमेशा याद रखें। कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आपके उत्कृष्ट योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हमारे जल निकायों, नदियों और समुद्र तटों को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए आप सभी द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।