Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: महिला पहलवानों के समर्थन में फिर आए CM केजरीवाल, बोले- खिलाड़ियों के साथ पुलिस का बर्ताव निंदनीय

    By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sun, 28 May 2023 03:45 PM (IST)

    पुलिस ने रविवार को धरना दे रहे पहलवानों को को हिरासत में ले लिया है। साथ ही जंतर-मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट को भी हटा दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से महिला पहलवानों का समर्थन किया है।

    Hero Image
    Delhi: महिला पहलवानों के समर्थन में फिर आए CM केजरीवाल

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का धरना कई दिनों से जारी है। रविवार यानी 28 मई को पहलवान महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही जंतर-मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट को पुलिस ने हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

    पहलवानों के समर्थन में विपक्ष के कई नेता खड़े हो गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से महिला पहलवानों का समर्थन किया है। केजरीवाल ने महिला पहलवानों के साथ बदसलूकी पर रोष जताया। उन्होंने महिला पहलवानों के साथ पुलिस के बर्ताव को निंदनीय करार दिया है। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश का मान बढ़ाने वाले हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बेहद ग़लत एवं निंदनीय है।

    पहलवानों पर कानून के उल्लंघन का आरोप

    बता दें कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पहलवानों ने कानून का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें जबरन हटाना पड़ा। अब इन्हें दोबारा जंतर-मंतर पर नहीं आने दिया जाएगा और अगर कोई यहां आने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी। शाम को हिरासत में लिए लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा जाएगा।

    हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे- साक्षी मलिक

    वहीं पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा- हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया। बजरंग पुनिया ने कहा, हमने कोई बेरिकेड्स नहीं तोड़े। उन्होंने (पुलिस) साक्षी (मलिक) को पहले ही हिरासत में ले लिया है।