Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST मामले में ईडी को कार्रवाई का अधिकार मिलने पर भड़के दिल्ली के CM केजरीवाल, बोले- नहीं बचेगा कोई व्यापारी

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 12:29 PM (IST)

    सीएम केजरीवाल ने इस मामले में ट्वीट किया व्यापारियों का एक बहुत बड़ा हिस्सा जीएसटी नहीं देता- कुछ मजबूरी में कुछ जानबूझकर। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले जीएसटी को भी ईडी में शामिल कर दिया। यानी अब अगर कोई व्यापारी GST नहीं देता तो ED उसे सीधे गिरफ्तार करेगी और बेल भी नहीं मिलेगी। GST प्रणाली इतनी जटिल है कि जो लोग पूरा जीएसटी भी दे रहे हैं उन्हें...

    Hero Image
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर भड़के।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) मामले में केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कार्रवाई करने के अधिकार दिए जाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब कोई भी व्यापारी नहीं बचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम केजरीवाल ने इस मामले में ट्वीट किया, 'व्यापारियों का एक बहुत बड़ा हिस्सा जीएसटी नहीं देता- कुछ मजबूरी में, कुछ जानबूझकर। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले जीएसटी को भी ईडी में शामिल कर दिया। यानी अब अगर कोई व्यापारी GST नहीं देता तो ED उसे सीधे गिरफ्तार करेगी और बेल भी नहीं मिलेगी।'

    केजरीवाल ने आगे लिखा, 'GST प्रणाली इतनी जटिल है कि जो लोग पूरा जीएसटी भी दे रहे हैं, उन्हें भी किसी प्रावधान में फंसाकर जेल में डाला जा सकता है। यानी देश के किसी भी व्यापारी को केंद्र सरकार जब चाहे जेल भेज देगी। ये बेहद खतरनाक है। व्यापारी व्यापार करने की बजाय अपने को बस ईडी से बचाता फिरेगा। देश के छोटे छोटे व्यापारी भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। कोई व्यापारी नहीं बचेगा। ये देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक है।'

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'आज GST काउंसिल की मीटिंग है। मैं उम्मीद करता हूं, सब लोग इसके खिलाफ बोलेंगे। केंद्र सरकार इसे तुरंत वापिस ले।'