Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM केजरीवाल ने सिविल लाइंस में स्कूल के ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन, बोले- सरकारी स्कूलों का बुनियादी ढांचा ऊंचे निजी संस्थानों से कम नहीं

    Delhi News दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में एक सरकारी स्कूल के सभागार का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को आजादी मिलने के बाद 15-20 वर्ष की अवधि के दौरान कई प्रमुख लोगों ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की क्योंकि वहां कुछ निजी स्कूल थे। दिल्ली सरकारी ध्यान शिक्षा पर है।

    By Ritika MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 11 Dec 2023 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    CM केजरीवाल ने सिविल लाइंस में स्कूल के ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में एक सरकारी स्कूल के सभागार का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को आजादी मिलने के बाद 15-20 वर्ष की अवधि के दौरान कई प्रमुख लोगों ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की, क्योंकि वहां कुछ निजी स्कूल थे। दिल्ली सरकारी ध्यान शिक्षा पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में पिछले आठ वर्षों में बदलाव आया है। सरकारी स्कूलों का बुनियादी ढांचा शीर्ष निजी स्कूलों से कम नहीं है, बच्चों में आत्मविश्वास भी बढ़ा है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने के कारण स्कूल छोड़ने की दर काफी अधिक थी, लेकिन इस मुद्दे का समाधान कर लिया गया है। अब, सरकारी स्कूलों में लगभग 18 लाख छात्र पढ़ रहे हैं।