Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar 2023: 'नाटू-नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को दिल्ली के CM ने बधाई, कहा- देश को गौरवान्वित किया

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 10:33 AM (IST)

    आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने दुनियाभर में धूम मचा दी है। 95वें ऑस्कर पुरस्कार में नाटू-नाटू ने ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है। वहीं गुनीत मोंग ...और पढ़ें

    Hero Image
    'नाटू-नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को दिल्ली के CM ने बधाई, कहा- देश को गौरवान्वित किया

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। आरआरआर फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने दुनियाभर में धूम मचा दी है। 95वें ऑस्कर पुरस्कार में 'नाटू-नाटू' ने ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है। वहीं, गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म ने 'ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023' में अपनी सफलता का डंका बजाया। भारतीय फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉक्युमेंट्री और आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर जीतने पर डॉक्युमेंट्री की टीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। साथ ही दूसरे ट्वीट में 'नाटू-नाटू'गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिलने पर कहा कि भारतीय फिल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है। अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR फिल्म की पूरी टीम को बधाई।