Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDA परीक्षा पास करने वालों को CM केजरीवाल ने दी बधाई, कहा- दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 32 छात्रों द्वारा एनडीए परीक्षा (NDA Exam) पास करने पर बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है जो देश भर के किसी भी स्कूल से सबसे अधिक संख्या में से एक है।

    By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 27 Sep 2023 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    NDA परीक्षा पास करने वालों को CM केजरीवाल ने दी बधाई, कहा- दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 32 छात्रों द्वारा एनडीए परीक्षा (NDA Exam) पास करने पर बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो देश भर के किसी भी स्कूल से सबसे अधिक संख्या में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ एक साल में दिल्ली के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल ने बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी