केजरीवाल का सच: PMO के इशारे पर हिरासत में लिए गए 'आप' और कांग्रेसी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिए जाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय जिम्मेदार है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। पूर्व फौजी राम किशन ग्रेवाल खुदकुशी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर हमलावर रुख अपना लिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिए जाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) जिम्मेदार है।
सीएम केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में रखने के लिए भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की थी इसी का जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'महोदय, यह न तो दिल्ली पुलिस का और न ही गृह मंत्रालय का काम है बल्कि बुधवार को तो प्रधानमंत्री कार्यालय हालात की निगरानी कर रहा था, उन्होंने इसे बुरे तरीके से संभाला।'
Sir, it was neither Del Police nor MHA but PMO, which was handling the situation yesterday. They mishandled it. https://t.co/UjjOHBK9T2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2016
मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख सत्यपाल सिंह ने इससे पहले ट्वीट किया था कि दिल्ली पुलिस को स्थिति से बेहतर ढंग से निपटना चाहिए था लेकिन उसने इसे पूरी तरह से गलत ढंग से निपटा।
बता दें कि 'वन रैंक वन पेंशन' को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार वालों से बुधवार को केजरीवाल और राहुल गांधी ने मिलने की कोशिश की थी। इसी दौरान दोनों नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।