Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का सच: PMO के इशारे पर हिरासत में लिए गए 'आप' और कांग्रेसी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 09:50 PM (IST)

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिए जाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय जिम्मेदार है।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जेएनएन]। पूर्व फौजी राम किशन ग्रेवाल खुदकुशी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर हमलावर रुख अपना लिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिए जाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) जिम्मेदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में रखने के लिए भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की थी इसी का जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'महोदय, यह न तो दिल्ली पुलिस का और न ही गृह मंत्रालय का काम है बल्कि बुधवार को तो प्रधानमंत्री कार्यालय हालात की निगरानी कर रहा था, उन्होंने इसे बुरे तरीके से संभाला।'

    मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख सत्यपाल सिंह ने इससे पहले ट्वीट किया था कि दिल्ली पुलिस को स्थिति से बेहतर ढंग से निपटना चाहिए था लेकिन उसने इसे पूरी तरह से गलत ढंग से निपटा।

    बता दें कि 'वन रैंक वन पेंशन' को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार वालों से बुधवार को केजरीवाल और राहुल गांधी ने मिलने की कोशिश की थी। इसी दौरान दोनों नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था।

    लाशों की राजनीति कर रही है कांग्रेस और ' आप '- वीके सिंह

    केजरीवाल को फिर आया गुस्सा- 'दिल्ली में काम नहीं करने दे रही मोदी सरकार'