केजरीवाल की घोषणाएं पूरी तरह खोखली, दिल्ली के लोग हो रहे परेशान : कृष्णा तीरथ
कृष्णा तीरथ शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में लाकडाउन लगाने से बेहतर होगा कि जहां केस ज्यादा है वहां अधिक से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं ताकि कोविड संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। कांग्रेस की पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड महामारी में भी सियासी चालें चल रहे हैं। दिन प्रतिदिन नई-नई खोखली घोषणाएं करके राजनीतिक खेल कर रहे हैं जबकि कोविड के कारण पूरी दिल्ली बेहाल है। कृष्णा तीरथ ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने लाकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे दिल्लीवासियों के हित में अभी तक कोई कारगर योजना नहीं बनाई है।
कृष्णा तीरथ शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में लाकडाउन लगाने से बेहतर होगा कि जहां केस ज्यादा है वहां अधिक से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं ताकि कोविड संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। साथ ही दिल्ली में व्यवसायिक और आर्थिक गतिविधियां भी सामान्य रुप से चल सकें।
उन्होंने कहा कि लाकडाउन से जहां एक ओर श्रमिक आर्थिक संकट के कारण दिल्ली छोड़ रहे है, वहीं व्यापारी वर्ग, छोटे-बड़े उघोग, दुकानदार के मालिक और इनमें कर्मचारियों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन लगाने से बेहतर है कि अनलाक प्रक्रिया में कंटेन्मेंट जोन के आधार पर बाजारों का संचालन हो ताकि किसी भी व्यापारी अथवा मजदूर की अजीविका प्रभावित न हो।
यहां पर आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना ने बीते महीने भयावह रूप धारण कर लिया था। इससे कई लोग अस्पताल में बेड और दवा के लिए काफी परेशान रहे। वहीं आपका यह भी बता दें कि अस्पताल में बेड की किल्लत और दवा की कमी को लेकर कई याचिकाएं दिल्ली हाई कोर्ट में दायर भी की गईं जिस पर केंद्र और राज्य सरकार को कोर्ट ने खड़ी-खड़ी सुनाई। हालांकि अब दिल्ली के हालात चिंताजनक स्तर पर नहीं है मामले कम होते जा रहे हैं लेकिन सरकार लॉकडाउन में ज्यादा छूट देकर अभी खतरा माेल नहीं लेने के मूड में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।