Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Road Accident: शास्त्री पार्क इलाके में क्लस्टर बस ने मारी कई वाहनों में टक्कर, मची अफरातफरी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 06:55 PM (IST)

    Road Accident दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में क्लस्टर बस ने कई वाहनों में टक्कर मार दी जिससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई है। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में क्लस्टर बस ने मारी कई वाहनों में टक्कर।

    नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मंगलवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया। शास्त्री पार्क में एक क्लस्टर बस ने कई वाहनों में टक्कर मार दी। इससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, कई वाहनों को टक्कर मारे जाने के कारण कुल नौ लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया। लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, वहीं कुछ लोग घायलों की मदद नहीं करके घटना का वीडियो बनाने में जुट गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में घायल लोगों के नाम

    • अंजलि
    • इकरा 25
    • इब्राहिम 7
    • अमीर 27
    • दिनेश सक्सेना
    • मनोज
    • राजपाल
    • दुर्गपाल
    • वेदभूषण

    बस चालक फरार

    इधर, घायल आटो चालक दिनेश सक्सेना ने बताया कि बस चालक ने बहुत तेज़ गति से पहले मेरे ऑटो में टक्कर मारी, उसके बाद अन्य वाहनों में टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराकर रुक गई। हादसे के वक़्त मेरे ऑटो में दो सवारियां थी, उन्हें भी चोट आई है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।

    टक्कर के बाद पुश्ता रोड पर लगा जाम

    इधर, शास्त्री पार्क में बस की टक्कर के के बाद पुश्ता रोड पर जाम लग गया है। यहां पर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं। पुश्ता रोड लक्ष्मीनगर से लेकर सवापुर गांव तक जाता है। लोग अक्सर जाम से बचने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आज एक्सीडेंट के बाद लोग इस मार्ग पर जाम में फंस गए।

    बसों को लेन में चलने के लिए बना है नियम

    बता दें कि सरकार ने दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए बसों को लेन में चलाने के लिए नियम बनाए गए हैं। इस लेन में जो कोई भी वाहन चालक अगर चलाता है तो उसे जब्त किया जा रहा है और उसका चलान भी किया जा रहा है। अब तक कई लोगों के चलान हो चुके हैं। परिवहन विभाग बसों के लेन के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। 

    दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

    comedy show banner
    comedy show banner