Delhi Fire: कपड़ा मार्केट में एक दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच घंटे में पाया काबू
पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर इलाके में नूरानी कपड़ा मार्केट में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग रात दो बजे लगी जिसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को पांच घंटे लगे। आग दुकान की ऊपरी चार मंजिलों तक फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में चौहान बांगर की गली नंबर 14 में नूरानी कपड़ा मार्केट के एक कपड़े की दुकान में सोमवार रात भीषण आग गई। बताया गया कि आग रात में दो बजे लगी थी।
वहीं, आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। दुकान के ऊपरी चार मंजिल भी आग की चपेट में आ गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया गया कि जिस गली में आग लगी है, इसमें सीलमपुर के विधायक चौधरी जुबैर अहमद व पार्षद शगुफ्ता चौधरी भी रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।