सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में 35वें स्थान पर पहुंची दिल्ली, CM केजरीवाल बोले- जल्द टॉप 10 में होंगे शामिल
DTC की बसों में लाखों लोग हर रोज सफर कर अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। अब जानकारी आ रही है कि बेस्ट सार्वजनिक परिवहन सेवाएं देने के मामलें में दिल्ली 35वें स्थान पर पहुंची गई है। इस लिस्ट में हांगकांग एसएआर पहले पायदान पर है।