Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं, CM रेखा गुप्ता ने कर दिया बड़ा एलान

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:03 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए सख्त कदम उठाने का एलान किया है। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए अध्यादेश लाएंगी। उन्होंने दिल्लीवासियों से पर्यावरण प्रहरी बनने की अपील की है ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने खजाना तो साफ किया लेकिन शहर की धूल नहीं।

    Hero Image
    ‘लैंडस्केपिंग के मूल सिद्धांत’ पुस्तक के विमोचन के दौरान सीएम रेखा गुप्ता का एलान।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी दिल्ली को स्वच्छ रखने के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की है।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली को गंदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, इन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अध्यादेश लाया जाएगा।

    सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैलाना कतई स्वीकार नहीं

    उन्होंने कहा कि शहर की दीवारों को गंदा करना या सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैलाना किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि हर दिल्लीवासी को पर्यावरण प्रहरी बनना होगा ताकि शहर को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके।

    हम दिल्ली को लंदन-पेरिस नहीं, सुदंर बनाना चाहते हैं

    कहा कि सरकार अकेले शहर को व्यवस्थित नहीं कर सकतीं, इसके लिए जनता की भागीदारी जरूरी है। लोगों से अपील की कि वे दिल्ली को साफ-सुथरा रखने में अपना सक्रिय योगदान दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     उन्होंने कहा, “हम दिल्ली को लंदन या पेरिस नहीं, एक स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाना चाहते हैं।” यमुना को साफ करने और दिल्ली को हरित बनाने की दिशा में भी विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं।

    पिछली सरकार पर कसा तंज- खजाना तो खाली किया पर धूल नहीं

    साथ ही उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने खजाना तो साफ किया लेकिन शहर की धूल नहीं हटाई।

    यह सब मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘लैंडस्केपिंग के मूल सिद्धांत’ पुस्तक के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन के दौरान कहा।

    इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी, पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त रॉबिन हिबू और पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव तलवार उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner