Delhi Water Crisis: दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन से नहीं आया पानी, टैंकर आते ही टूट पड़ते हैं लोग
पूर्वी दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण पानी की किल्लत बढ़ गई है। यमुना किनारे की कॉलोनियों में टैंकरों के लिए मारामारी मची है। लोग महंगे बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं और घरेलू काम प्रभावित हो रहे हैं। अवैध पानी के प्लांटों की मांग बढ़ गई है और कई इलाकों में दूषित पानी आ रहा है जिससे निवासियों में त्राहिमाम है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। तापमान 45 डिग्री। सूरज आग उगल रहा है। इस भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में पानी की किल्लत लोगों को परेशान कर रही है। यमुना किनारे की कई कॉलोनियों में पानी नहीं आ रहा है। जैसे ही जल बोर्ड के टैंकर इलाके में आते हैं, लोग पानी के लिए दौड़ पड़ते हैं। फिर भी पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है।
लोग बाजार से 50 से 90 रुपये की बड़ी बोतल खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं। पानी न आने से लोग कपड़े-बर्तन धोने और सफाई जैसे घरेलू काम भी नहीं कर पा रहे हैं। विधायकों के कार्यालय में पानी न आने की 25 से 30 शिकायतें रोजाना आ रही हैं। लोग विधायकों और जल बोर्ड के अधिकारियों से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि पानी कब आएगा।
पानी की किल्लत का फायदा माफिया उठा रहे हैं। जिन जगहों पर अवैध पानी के प्लांट चलाने वाले लोग चल रहे हैं, वहां पानी की मांग 30 से 40 फीसद बढ़ गई है। हालात यह हो गए हैं कि प्लांट मालिकों के पास बोतलें कम पड़ गई हैं। लोग खुद ही बाजार से खाली बोतलें खरीदकर प्लांट पर जाकर भरवा रहे हैं।
घड़ौली बी-ब्लॉक, दल्लूपुरा भड़ाना मोहल्ला, न्यू अशोक नगर, ब्रह्मपुरी, नूर ए इलाही, वेलकम, जाफराबाद, चौहान बांगर, घड़ौली बी-ब्लॉक, दल्लूपुरा भड़ाना मोहल्ला, रानी गार्डन, सोनिया विहार, शिव विहार, प्रेम विहार, जीटीबी एन्क्लेव, सुंदर नगरी, गाजीपुर, गढ़ी मांडू गांव, खजूरी, अंबिका विहार, खेड़ा गांव समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत है।
कई इलाकों में दो दिन से पानी नहीं आया है। कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी आ तो रहा है लेकिन दूषित है। इलाकों में सुबह-शाम पानी के टैंकर आ रहे हैं। टैंकर आते ही लोग बाल्टी और बोतलें लेकर लाइन में लग जा रहे हैं। कई इलाकों में पानी का टाइमटेबल गड़बड़ा गया है।
लोगों की स्थिति यह हो गई है कि वे थोड़ी-थोड़ी देर में पानी की मोटर चलाकर देख रहे हैं कि पानी आ रहा है या नहीं। दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि गर्मियों में पानी की मांग काफी बढ़ गई है। जिन इलाकों में किसी कारण से पाइपलाइन की आपूर्ति प्रभावित है, वहां टैंकर भेजे जा रहे हैं। समस्या का स्थायी समाधान निकालने का भी प्रयास किया जा रहा है।
श्रेष्ठ विहार में एक महीने से किल्लत
विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के श्रेष्ठ विहार में पिछले एक महीने से आधे घरों में पाइपलाइन से पानी आ रहा है और आधे घरों में नहीं। जिन घरों में पानी नहीं आ रहा है, वहां रहने वाले लोग परेशान हैं। इस कॉलोनी में उद्यमी, व्यापारी और संपन्न लोग रहते हैं। इन्हें दिल्ली जल बोर्ड से टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। ये लोग अपने घरों में बनी टंकियों में पानी भरते हैं। पीने के लिए बोतलें खरीद रहे हैं। इनका आरोप है कि लगातार दिल्ली जल बोर्ड से शिकायत की जा रही है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जल बोर्ड की ओर से उन्हें बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले बिछाई गई पाइपलाइन का लेवल सही नहीं है।
शिव विहार के अंबिका विहार में दिल्ली जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइन है। लेकिन घरों में पानी नहीं आता। जब हम जल बोर्ड से शिकायत करते हैं तो हमें दो टूक जवाब मिलता है कि पानी का प्रेशर नहीं आता। यहां के लोग पानी के लिए जल बोर्ड के टैंकरों पर निर्भर हैं।
- मोहन झा, अंबिका विहार
गांवड़ी गांव की गली नंबर एक में पिछले दो महीने से पानी नहीं आ रहा है। यहां एक हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। हमने सीएम ऑफिस में ईमेल के जरिए शिकायत भी की है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
- करतार सिंह डेढ़ा, प्रधान, ग्राम सुधार समिति
ब्रह्मपुरी की गली नंबर 12 में बहुत दूषित पानी आ रहा है। पानी नाले जैसा लग रहा है। कोई भी व्यक्ति उस पानी का इस्तेमाल घर के कामों में नहीं कर सकता, पीना तो दूर की बात है।
- नवीन तिवारी, ब्रह्मपुरी
पानी की बहुत समस्या है। एक महीने से पाइपलाइन से पानी नहीं आ रहा है। मैं जल बोर्ड से लगातार शिकायत कर रहा हूं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
- राकेश बंसल, श्रेष्ठ विहार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।