Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के निगम स्कूलों की जर्जर हालत पर कांग्रेस का हल्ला बोल, एलजी और मेयर को लिखी चिट्ठी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली के जर्जर निगम स्कूलों पर एलजी और महापौर को पत्र लिखकर चिंता जताई है। उन्होंने 1185 स्कूलों में पढ़ रहे 7.8 लाख छात्रों की सुरक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। यादव ने कहा कि निगम स्कूलों के लिए पर्याप्त बजट होने के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं हो रहा है और हर साल इमारतें गिरने की घटनाएं हो रही हैं।

    Hero Image
    जर्जर स्कूलों की हालत पर एलजी और महापौर को लिखा पत्र।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की जर्जर हालत पर एलजी एवं महापौर को पत्र लिखकर चिंता जताई है। साथ ही मासूम बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए इन स्कूलों की ढ़ांचागत हालात को सुधारने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादव ने पत्र के माध्यम से बताया कि 30-50 वर्ष पुराने भवनों में चल रहे 1500 में से 1185 स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 7.8 लाख छात्रों का जीवन संकट में है। 16 जुलाई को स्थाई समिति की बैठक में भी स्कूलों की जर्जर हालत और स्कूल भवनों में पानी भरने का मामला उठा, लेकिन कोई ठोस निर्णय निर्णय सामने नही आया।

    निगम स्कूलों के लिए 1693 करोड़ से अधिक का बजट

    यादव ने कहा कि इस वर्ष निगम स्कूलों के लिए 1693 करोड़ से अधिक बजट का प्रावधान है जो पिछले वर्ष के बजट से 48.2 करोड़ अधिक है। जब नगर निगम के 1185 स्कूलों में 368 स्कूल जर्जर हालत में है और बाकी स्कूलों में भी उपयुक्त रखरखाव और मरम्मत की जरूरत है तो फिर निगम के 12 जोन में चलने वाले एक भी स्कूल के भवन की मरम्मत के लिए कोई काम क्यों नही हुआ?

    यादव ने कहा कि निगम स्कूल की बिल्डिंग गिरने की घटनाएं हर वर्ष हो रही हैं। इस पर नगर निगम द्वारा तुरंत कार्यवाही करने की जरूरत है।