Delhi Chunav 2025: कैलेंडर में छिपाकर बांट रहे थे 500 के नोट, तीन पकड़े गए; BJP का आरोप- केजरीवाल बंटवा रहे रुपये
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 से पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है। ली मेरिडियन होटल के पीछे झुग्गियों में कैलेंडर में लपेटकर 500 रुपये के नोट बांटने का मामला सामने आया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर मतदाताओं को डराने धमकाने व पैसे बांटने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने इलाके में वोटरों को लुभाने के लिए हर तरीके के हथकंडे अपना रही हैं। शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ली मेरिडियन होटल के पीछे स्थित झुग्गियों में कैलेंडर में लपेटकर 500 रुपये बांटने का सामने आया है।
तीनों ने पहन रखी थी आम आदमी पार्टी की टोपी
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। संसद मार्ग थाना पुलिस ने जाम नगर के स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट आरिफ जाफरी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनी हुई थी।
पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उन्होंने किसके कहने पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नोट बांटे। तीनों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। उनके सीडीआर निकालकर व वाट्सएप चैट देखकर पुलिस जांच कर रही है। मामला सामने आने के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। उसने शिकायत देकर चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है।
तीन आरोपित किए गए गिरफ्तार
नई दिल्ली जिला के पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम गौरव सिंह (प्रीत विहार), शोबन (मुज्जफरनगर, यूपी) व विशाल (कल्याणपुरी) हैं।
कैलेंडर में लपेटकर लोगों को बांट रहे थे 500 रुपये के नोट
एफआईआर में बताया गया है कि शनिवार शाम करीब साढे आठ बजे तीन युवक चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए होटल ली मेरिडियन के पीछे झुग्गियों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने के दौरान कैलेंडर में 500 रुपये का एक-एक नोट लपेटकर लोगों को बांट रहे थे।
कुछ लोगों द्वारा कैलेंडर को खोलकर देखने पर उन्हें इस बात की जानकारी मिली। जिसके बाद लोगों ने विरोध जताते हुए उनके वीडियो बनाकर चुनाव आयोग व पुलिस में शिकायत कर दी। तीनों के पास से नौ कैलेंडर मिले हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात तीनों कार्यकर्ताओं को पकड़ कर पूछताछ करने के लिए पुलिस जब संसद मार्ग थाने लेकर आई तब एक राजनीतिक पार्टी के राज्यसभा सदस्य व उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता उनके पक्ष में पैरवी करने थाने पहुंचे थे।
भाजपा बोली- केजरीवाल जनता से कहते हैं वोट बेचना मत, खुद खरीद रहे
भाजपा ने आप पर मतदाताओं को डराने, धमकाने व पैसे बांटने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि केजरीवाल ने चुनाव प्रचार को निचले स्तर पर ला दिया है। त्रिवेदी ने कहा केजरीवाल अपनी हार देखकर बदहवास हो गये हैं। साथ ही अपने गुनाहों की सजा से बचने के लिए वोट मांग रहे हैं।
यही वजह है कि महिला सम्मान नाम की कोई योजना नहीं उसके बंद होने का डर केजरीवाल दिखा रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली की जनता को बोलते है कि अपना वोट बेचना मत और वह खुद नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के गरीबों को 500-500 रुपये में खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो दिखाकर दावा किया कि इसमें एक लड़का 500 रुपये का नोट कैलेंडर में डालकर झुग्गी कैंपों में बांट रहा है।
“केजरीवाल जी, वोट पैसों से नहीं, काम से जीते जाते हैं। लेकिन जब काम हो ही ना, तो शायद ये आखिरी रास्ता बचता है जो आप कर रहें हो । pic.twitter.com/1Df4CaU15b
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 26, 2025
पंजाब सरकार की कई गाड़ियां पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में दिखाई दे रही हैं। इसमें हजारों की संख्या में पंजाब से लोग आकर केजरीवाल के लिए काम कर रहे हैं। केजरीवाल को पांच साल में 30 करोड़ रुपये विधायक निधि का फंड मिला, लेकिन 24 करोड़ खर्च नहीं किए।
केजरीवाल को गाली देना ही भाजपा का काम: आप
प्रवेश वर्मा के आरोप पर आप ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में कोई एजेंडा, कोई विजन नहीं है। यहां तक कि कोई मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी नहीं है। उनका एकमात्र ध्यान हर सुबह उठकर केजरीवाल को गाली देना है। क्या केजरीवाल को गाली देकर दिल्ली आगे बढ़ेगी?
यह केजरीवाल ही हैं जिन्होंने दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मोहल्ला क्लीनिक दिए हैं। भाजपा बेबुनियाद आरोप लगाती है और फिर भाग जाती है। सरकारी एजेंसियां भी किसी मामले में जांच नहीं कर रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।