Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: 'दिल्ली में माफ होंगे पानी के गलत बिल', चुनाव से पहले केजरीवाल की एक और गारंटी

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 12:54 PM (IST)

    Delhi Elections दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 12 लाख लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Arvind Kejriwal: चुनाव के बाद पानी के बिल होंगे माफ-अरविंद केजरीवाल। फोटो केजरीवाल एक्स

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग किसी भी दिन कर सकता है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। पीएम मोदी ने भी शुक्रवार को एक विशाल रैली को संबधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न सबके बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के लिए आज एक और नई घोषणा की। दिल्ली में प्रति माह प्रति परिवार 20 हजार लीटर पानी फ्री है। 12 लाख लोगों के पानी के बिल शून्य आ रहे हैं।

    केजरीवाल ने आगे कहा कि हम जेल गए थे तो इन्होंने पता नहीं क्या किया कि कई लोगों के पानी के हजारों और लाखों के बिल आ रहे हैं। जिन लोगों के बिल गलत आए हैं वे पानी के बिल ना भरें। यह केजरीवाल की गारंटी है कि चुनाव के बाद उनके बिल माफ करा देंगे।