Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और दिनेश मोहनिया के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 09:03 AM (IST)

    Delhi Chunav 2025 आम आदमी पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान और दिनेश मोहनिया के खिलाफ अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विधायक दिनेश मोहनिया पर एक महिला ने फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया है जबकि अमानतुल्ला खान पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    आप विधायक अमानतुल्लाह खान और विधायक दिनेश मोहनिया। फाइल फोटो- ANI

    एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक व ओखला से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और आप विधायक दिनेश मोहनिया ( Dinesh Mohaniya) के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों आप विधायकों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश मोहनिया पर फ्लाइंग Kiss देने का आरोप

    समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संगम विहार थाने में एक महिला ने आप विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ फ्लाइंग किस देने का मामला दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने धारा 323/341/509 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

    आचार संहिता उल्लंघन में अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज

    दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक वीडियो सामने आने के बाद की, जिसमें आप नेता कथित तौर पर चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अपने समर्थकों के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र (ओखला) में घूमते हुए दिख रहे थे।

    ये भी पढ़ें-

    Delhi Chunav 2025: ओखला सीट पर कभी खाता नहीं खोल सकी BJP, दो बार से जीत रही AAP; इस बार कैसे कड़ा हुआ मुकाबला?

    साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने एक्स पर लिखा, "इस मामले में, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए अमानतुल्लाह के खिलाफ धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी अधिनियम के तहत एफआईआर नंबर 95/25 पुलिस स्टेशन जामिया नगर में दर्ज की गई है।"

    दिल्ली की सभी 70 सीटों पर हो रहा मतदान

    दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान वोट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

    केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

    इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि उनकी कार्रवाई आप के खिलाफ गुंडागर्दी का समर्थन करने और भाजपा के गलत कामों को बचाने के समान है। 

    आप संयोजक ने ऐसा तब कहा जब दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया। इसे आप संयोजक के अलावा अन्य आप नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराजगी जताई।