Delhi: हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बंद करने के बहाने खाते से उड़ाए रुपये, बैंक पर समय से मदद न करने का आरोप
दिल्ली के मयूर विहार फेज-तीन में रहने वाले एक शख्स को हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बंद करवाने के लिए गूगल से नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। ठग ने ओटीपी पता करके कुछ ही देर में बैंक खाते से 20 हजार रुपये साफ कर दिए। वह तुरंत मयूर विहार फेज-दो स्थित एक्सिस बैंक की शाखा गए। आरोप है बैंक के कर्मचारियों ने समय पर उनकी कोई मदद नहीं की।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। मयूर विहार फेज-तीन में रहने वाले एक शख्स को हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बंद करवाने के लिए गूगल से नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। ठग ने ओटीपी पता करके कुछ ही देर में बैंक खाते से 20 हजार रुपये साफ कर दिए।
बैंक ने समय पर नहीं की मदद
पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो वह तुरंत मयूर विहार फेज-दो स्थित एक्सिस बैंक की शाखा गए। आरोप है बैंक के कर्मचारियों ने समय पर उनकी कोई मदद नहीं की। पीड़ित वीरेंद्र चिकारा ने पूर्वी जिले के साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने हाटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ था।
गूगल पर सर्च किया था नंबर
वह उसे बंद करवाना चाहते थे। उन्होंने सब्सक्रिप्शन बंद करवाने के लिए गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च किया, जिसपर उन्हें एक अज्ञात नंबर मिला। पीड़ित ने उस नंबर पर बात की तो कॉलर ने कहा कि वह सब्सक्रिप्शन बंद करवा देगा। ठग ने पीड़ित को अपनी बातों में उलझा लिया और बैंक से आए ओटीपी का पता करके चार बार में 20 हजार रुपये निकाल लिए।
ठगी होते ही पीड़ित एक्सिस बैंक की शाखा पहुंचे और जिस खातें में रकम ट्रांसफर हुई उसके बारे में पता किया। आरोप है कि इस काम में बैंक कर्मचारियों ने डेढ़ घंटा लगा दिया। उसके बाद बताया कि रकम कैनरा बैंक के एक खाते में गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।