Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक और सदर बाजार में दिखेगी नई रौनक, कारोबारी संगठनों की बैठक आज; क्या नई जगह शिफ्ट होगी मार्केट?

    Chandni chowk और Sadar Bazar के पुनर्विकास की योजना पर व्यापारी संगठनों और सरकार के बीच बुधवार को मंथन होगा। बाजार पुनर्विकास के लिए व्यापारी प्रस्ताव रखेंगे जिसमें अस्थायी रूप से कारोबारियों को बसाने का सुझाव भी शामिल होगा। सरकार ने मास्टर प्लान 2041 में पुरानी दिल्ली के पुनर्विकास को शामिल करने का आग्रह किया।

    By Nimish Hemant Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 21 May 2025 08:19 AM (IST)
    Hero Image
    चांदनी चौक बाजार की फाइल फोटो। सौजन्य- सोशल मीडिया

    नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। ऐतिहासिक चांदनी चौक व एशिया के बड़े बाजारों में एक सदर बाजार के पुनर्विकास की प्रारंभिक योजना तैयार करने में व्यापारी संगठन विशेषज्ञों की मदद लेंगे। टाउन प्लानर व आर्किटेक्ट समेत अन्य की मदद से ऐसी योजना तैयार कराने की कोशिश होगी जो व्यवस्थित हो। यह योजना अगली बैठक में मुख्यमंत्री को सौंपी जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मांगा प्रस्ताव

    सोमवार को बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने व्यापारियों के दोनों बाजारों के पुनर्विकास प्रतिनिधिमंडल से विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। इसी बैठक में व्यापारी संगठनों ने पुनर्विकास के लिए अपनी तरफ से प्रस्ताव रखा है, जिसपर सरकार ने सहमति जताई है।

    उसमें, दोनों बाजारों को नजदीक ही खाली जमीनों में अस्थाई तौर पर बसाने के बाद पुनर्विकास करना शामिल है। इसके लिए जमीन भी सुझाए गए हैं। सरकार का सकारात्मक रूख देखने के बाद कारोबारी संगठनों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। बुधवार को इससे संबंधित कारोबारी संगठनों की बैठक बुलाई गई है।

    सदर बाजार और चांदनी चौक मिलाकर करीब दो लाख कारोबारी प्रतिष्ठान, गोदाम व शो रूम होंगे। जिन्हें सदर बाजार में ही स्थित पांच एकड़ के बंद पड़े पशु वधशाला व चांदनी चौक में आठ एकड़ में स्थित चार क्लबों की जमीन पर अस्थाई तौर पर बसाकर दाेनों बाजारों के पुनर्विकास का प्रस्ताव कारोबारी संगठनों ने रखा है।

    दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने बताया कि यह काफी लंबी चलने वाली और जटिल प्रक्रिया है। क्योंकि, हर दुकान को चिन्हित करना, उनका पूरा विवरण रखने के लिए व्यापक सर्वेक्षण प्रक्रिया करनी होगी। उसमें भी कई संपत्तियां विवाद में है, कुछ नजूल, डीडीए ताे कुछ फ्री होल्ड है।

    मास्टर प्लान में  पुरानी दिल्ली के पुनर्विकास को रखने का आग्रह

    व्यापारियों ने इसके साथ ही मास्टर प्लान 2041 में पुरानी दिल्ली के पुनर्विकास को रखने का आग्रह किया है। ताकि, इसकी राह आसान हो सके। वैसे, पिछले मास्टर प्लान 2021 में पुरानी दिल्ली के बाजारों को रखते हुए इसके लिए अगल से पुनर्विकास की योजना तैयार करने की जिम्मेदारी एमसीडी को दी थी, लेकिन वह अमल में नहीं आया है।

    13 मंजिला ऊंची हो सकती हैं व्यवसायिक इमारतें

    संकरी गलियों में बसी चांदनी चौक व सदर बाजार की इमारतें 13 मंजिला तक ऊंची हो सकती है। मास्टर प्लान 2021 के अनुसार, कवर एरिया 33 प्रतिशत होने की स्थिति में 13 मंजिल तक ऊंची इमारत तैयार की जा सकती है।

    थ्रीडी मॉडल में तैयार हो रही पुनर्विकास योजना

    वैसे, दिल्ली सरकार के निर्देश पर चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल द्वारा कश्मीरी गेट से दरियागंज व लालकिले से सदर बाजार तक की पुनर्विकास की योजना तैयार की जा रही है। इसमें टाउन प्लानर, यातायात विशेषज्ञ व पुनर्विकास के विशेषज्ञों की आठ लोगों की टीमें काम कर रही है।

    खंडेलवाल के अनुसार, यह योजना अगले माह तक तैयार कर ली जाएगी। जिसे दिल्ली सरकार को सौंपा जाएगा। पूरी पुरानी दिल्ली में करीब चार लाख कारोबारी प्रतिष्ठान है।