27 राजनीतिक दलों को पंजीकरण रद करने की चेतावनी, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 27 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है। इन दलों को पंजीकरण रद्द करने की चेतावनी दी गई है क्योंकि इन्होंने पिछले छह वर्षों में किसी भी चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। सीईओ कार्यालय ने उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त 27 राजनीतिक दलों को तीन जुलाई को एक नोटिस जारी कर पंजीकरण रद करने की चेतावनी दी है।
इन दलों ने पिछले छह वर्षों में संसद, विधानसभा चुनाव या उपचुनाव किसी भी चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। सीईओ कार्यालय ने उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
सीईओ कार्यालय ने नोटिस में कहा कि चुनाव आयोग ने इन राजनीतिक दलों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पहले उन्हें जवाब देने का मौका देने का फैसला किया है।
इसलिए ये राजनीतिक दल लिखित जवाब दे सकते हैं। निर्धारित अवधि में कोई जवाब नहीं मिलने पर यह मान लिया जाएगा कि उन राजनीतिक दलों को कुछ भी नहीं कहना था।
इन दलों में अखिल भारतीय समाजवादी कांग्रेस, अखिल भारतीय आपकी अपनी पार्टी, ऑल इंडिया जन कांग्रेस पार्टी, ऑल इंडिया वूमेन युनाइटेड पार्टी, भारतीय जनता विकास पार्टी आदि दल शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।