Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 और 15 अगस्त को जनता के लिए खुला रहेगा दिल्ली विधानसभा परिसर, 115 साल पुराने ऐतिहासिक भवन का भ्रमण कर सकेंगे लोग

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:40 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा परिसर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता के लिए खुलेगा। लोग 115 साल पुराने भवन का भ्रमण कर सकते हैं। बीएसएफ बैंड देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनें प्रस्तुत करेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। शाम को विधानसभा विशेष लाइटिंग से जगमगाएगा। प्रवेश के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है आधार कार्ड दिखाना होगा। इसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली विधानसभा की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा परिसर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 और 15 अगस्त 2025 को शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। दिल्ली के लोग 115 साल पुराने ऐतिहासिक भवन का भ्रमण कर सकेंगे और परिसर के अंदर मौजूद महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों को देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) बैंड देशभक्ति से सराबोर धुनें प्रस्तुत करेगा, वहीं साहित्य कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। शाम को विधानसभा परिसर विशेष लाइटिंग से जगमगाएगा, जिससे माहौल और भी उत्सवमय और देशभक्ति से भरा होगा।

    दिल्ली विधान सभा सचिवालय ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली विधान सभा में अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, मंत्रीगण, विधायक तथा अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

    दिल्ली के लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे, ऐतिहासिक भवन की भव्यता देख सकेंगे और इसके वास्तुशिल्प व दिल्ली की लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जान पाएंगे।

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए किसी पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। दोनों दिन शाम 5 बजे से प्रवेश शुरू होगा।

    कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड दिखाकर विधानसभा परिसर में प्रवेश करना होगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को गहरा करना है, ताकि लोग राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि में सार्थक योगदान दे सकें।