Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार में मंत्री बने रविंद्र इंद्राज के घर समर्थकों की उमड़ी भीड़, मिली है ये अहम जिम्मेदारी

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 03:45 PM (IST)

    Ravinder Indraj दिल्ली के बवाना विधानसभा से विधायक रविंद्र इंद्राज ने समाज कल्याण मंत्री के रूप में शपथ ली। शुक्रवार सुबह उनके आवास पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया। रविंद्र इंद्राज ने कहा कि भाजपा जनता से किया हर वादा पूरा करेगी और इस पर काम भी शुरू हो गया है। सीवर नाली सड़क पानी आदि पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

    Hero Image
    Delhi News: मंत्री बनने के बाद घर पहुंचे रविंद्र, स्वागत में उमड़े समर्थक। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बवाना विधानसभा से विधायक रविंद्र इंद्राज मंत्री बनने के बाद अपने घर रोहिणी सेक्टर-23 पहुंचे तो स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। स्वागत के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे ही लोग उनके आवास पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने फूल-मालाओं के साथ रविंद्र इंद्राज का स्वागत किया।समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि सीवर, पानी व सड़क से संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान होगा।

    कल शपथ ग्रहण और उसके बाद मंत्रीमंडल की बैठक व अन्य कार्यों में व्यस्तता के चलते दिल्ली के नवनियुक्त समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज (Ravinder Indraj) देर रात अपने आवास पर पहुंचे। रोहिणी सेक्टर-23 के ग्रीन वैली अपार्टमेंट स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह सात बजे समर्थक बधाई देने पहुंच गए। रविंद्र इंद्राज सबसे मिले और बधाई व शुभकामनाएं स्वीकार कीं।

    अपने नेता के स्वागत के लिए कोई फूलों की बड़ी माला लेकर आया तो कोई गुलदस्ता। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा जनता से किया हर वादा पूरा करेगी और इस पर कल से काम भी शुरू हो गया है। सीवर, नाली, सड़क, पानी आदि पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

    अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता: रविंद्र इंद्राज

    समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यह उनकी प्राथमिकता होगी।कल शपथ ग्रहण के तुरंत बाद सरकार ने काम आरंभ कर दिया है।

    कल मंत्रीमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया गया है।भाजपा घोषणा-पत्र में किए अपने हर वादे को पूरा करेगी। आम आदमी पार्टी का नाग लिये बिना उन्होंने कहा कि आपदा सरकार जो गड्ढे खोदकर गई है, उसे भरने का काम शुरू कर दिया है।

    दिल्ली मंत्रिमंडल में बवाना को पहली बार मिला प्रतिनिधित्व

    1993 में पहली बार अस्तित्व में आए बवाना विधानसभा को कभी दिल्ली मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिला।यह पहला मौका है, जब रेखा गुप्ता मंत्रिमंडल में बवाना के जनप्रतिधि को शामिल किया गया है।

    बवाना से पहली बार विधायक चुने गए रविंद्र इंद्राज को दिल्ली का समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, सहकारिता विभाग का मंत्री बनाया गया है। रविंद्र के पिता इंद्राज सिंह 1993 में नरेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गए थे।

    यह भी पढ़ें: Rekha Gupta: कब आएंगे महिलाओं के खातों में 2500 रुपये? आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से पूछा सवाल

    comedy show banner