दिल्ली के आदर्श नगर में व्यवसायी से चाकू की नोंक पर लूट, दो नाबालिगों समेत चार गिरफ्तार
दिल्ली के आदर्श नगर में एक व्यापारी से चाकू की नोंक पर 2.50 लाख रुपये की लूट हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2.30 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। शिकायतकर्ता सूरज कुमार ने बताया कि वह व्यापारिक सौदे के लिए वर्धमान माल गए थे तभी यह घटना हुई।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आदर्श नगर के वर्धमान माल में व्यावसायिक सौदे के लिए आए व्यवसायी से चाकू के बल पर 2.50 लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है। उत्तम नगर के रहने वाले व्यवसायी ने बताया कि चार युवक चाकू के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपित से 2.30 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें- हाथ में आएंगे चोरी हुए फोन, DTC बस मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश और 4 गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।