Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST के स्वागत को तैयार दिल्ली के कारोबारी, 65 लाख व्यापारी कर चुके हैं पंजीकरण

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 03:15 PM (IST)

    चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के महासचिव संजय भार्गव का कहना है कि थोक कपड़ा कारोबारियों को छोड़ दिया जाए तो सबने जीएसटी के लिए पंजीकरण करा लिया है।

    GST के स्वागत को तैयार दिल्ली के कारोबारी, 65 लाख व्यापारी कर चुके हैं पंजीकरण

    नई दिल्ली [जेएनएन]। 1 जुलाई से देशभर में लागू होने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए दिल्ली के कारोबारियों ने तैयारी कर ली है। इसके लिए बड़ी संख्या में कारोबारी पंजीकरण भी करा चुके हैं। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में ढाई लाख वैट पंजीकृत कारोबारी थे, जिनमें से सवा लाख से ज्यादा कारोबारियों ने जीएसटी के लिए पंजीकरण करा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़ा, ऑटो स्पेयर पार्टस, अनाज, हाउसिंग सेक्टर और अन्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारी जीएसटी को लेकर कुछ चिंतित हैं, जिन पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के लगभग छह महीने तक सुधार का यह क्रम जारी रहेगा और उसके बाद जीएसटी एक स्थायी प्रणाली के रूप में विकसित होगी। जीएसटी नेटवर्क पर अब तक लगभग 65 लाख व्यापारी पंजीकरण कर चुके है।

    चांदनी चौक के कारोबारियों ने भी कसी कमर

    चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के महासचिव संजय भार्गव का कहना है कि थोक कपड़ा कारोबारियों को छोड़ दिया जाए तो सबने जीएसटी के लिए पंजीकरण करा लिया है। नई रसीद बुक तैयार कराई गई है, जिस पर जीएसटी पंजीकरण की संख्या लिखी है।

    उधर, दिल्ली स्टील टूल्स एंड हार्डवेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी 50 हजार कारबोरियों ने पंजीकरण करा लिया है। हालांकि, जीएसटी की दर के लेकर कारोबारियों के मन में संशय जरूर है। 

    यह भी पढ़ें: आज आधी रात को बजेगा GST का घंटा, उससे पहले जान लीजिए ये खास बातें

    यह भी पढ़ें: जीएसटी प्रमाण है, हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं: प्रणब मुखर्जी