Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Bus Accident: चलती बस में ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, कई गाड़ियों को मारी टक्कर; एक की मौत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:44 AM (IST)

    दिल्ली के लक्ष्मी नगर में विकास मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। देवी बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें एक ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ा था जिसके कारण उसने नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना में आठ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने बस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    बस की टक्कर से ऑटो और कार क्षतिग्रस्त हो गई। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। लक्ष्मी नगर में विकास मार्ग पर सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां देवी बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सड़क किनारे ऑटो खड़ा करके सवारी का इंतजार कर रहे ड्राइवर की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, देवी बस विकास मार्ग से झील खुरंजा जा रही थी। पुलिस को पता चला है कि बस चालक को मिर्गी अटैक आया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान शहीद नगर निवासी और ऑटो चालक मोहम्मद हिम के रूप में हुई है।

    लक्ष्मी नगर विकास मार्ग पर देवी बस की टक्कर से जिसमें ऑटो और कार क्षतिग्रस्त हो गई।

    पुलिस ने बस चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया है। आठ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जो कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं वह विकास मार्ग पर सड़क किनारे फ्री समानांतर पार्किंग में खड़ी हुई थी।