Delhi Bus Accident: चलती बस में ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, कई गाड़ियों को मारी टक्कर; एक की मौत
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में विकास मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। देवी बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें एक ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ा था जिसके कारण उसने नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना में आठ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने बस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। लक्ष्मी नगर में विकास मार्ग पर सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां देवी बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सड़क किनारे ऑटो खड़ा करके सवारी का इंतजार कर रहे ड्राइवर की मौत हो गई।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, देवी बस विकास मार्ग से झील खुरंजा जा रही थी। पुलिस को पता चला है कि बस चालक को मिर्गी अटैक आया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान शहीद नगर निवासी और ऑटो चालक मोहम्मद हिम के रूप में हुई है।
लक्ष्मी नगर विकास मार्ग पर देवी बस की टक्कर से जिसमें ऑटो और कार क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बस चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया है। आठ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जो कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं वह विकास मार्ग पर सड़क किनारे फ्री समानांतर पार्किंग में खड़ी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।