Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Building Collapse: बुराड़ी बिल्डिंग हादसे में 2 लड़कियों सहित पांच की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Delhi Building Collapse दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चार मंजिला इमारत ढहने के बाद अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है। वहीं पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस दिल्ली अग्निशमन सेवा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के सहयोग से बचाव अभियान अभी भी जारी है।

    By Agency Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    मलबा हटा रही एनडीआरएफ की टीम । फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Building Collapse : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को अचानक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दो लड़कियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। लड़कियों की पहचान आठ वर्षीय सपना और दस वर्षीय राधिका के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब तक 14 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत बचाओ कार्य जारी है। रातभर चलता रहा राहत बचाव अभियान अभी भी जारी है।

    बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में शाम करीब 6:30 बजे चार मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में शाम 6:58 बजे फोन आया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तरी दिल्ली) राजा बंठिया ने संवाददाताओं से कहा कि हमें सूचना मिली थी कि इमारत के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं। इसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया।

    संकरी गली के कारण राहत व बचाव कार्य में आई दिक्कत

    बुराड़ी में बहुत बड़ा क्षेत्र अनियोजित बसा हुआ है। यहां पर संकरी गलियां हैं और गलियों में वाहन भी खड़े रहते हैं। इसकी वजह से अग्निशमन और मलबा उठाने के लिए वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई।

    मलबे को बाहर निकालने में भी दिक्कत आ रही है। इसलिए यह राहत व बचाव कार्य में भी परेशानी हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता इमारत में संभावित दबे लोगों को ढूंढ़्रकर उनकी जान बचाना है।

    दिल्ली की मुख्यमंत्री ने जताया दुख

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुराड़ी इलाके में इमारत गिरने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से सुनिश्चित किया जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी।"

    इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी हादसे पर कहा, "ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें।"