Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में गिरी 4 मंजिला इमारत, 14 लोगों को किया गया रेस्क्यू

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:28 AM (IST)

    उत्तरी जिले के पंजाबी बस्ती इलाके में मंगलवार तड़के एक जर्जर इमारत भरभराकर गिर गई। सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद फायर सर्विस ने पास की इमारत से 14 लोगों को सुरक्षित निकाला। मलबे में कुछ वाहन फंसे हुए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

    Hero Image
    सब्जी मंडी पंजाबी बस्ती नजदीक गुरुद्वारा के पास गिरी इमारत। फोटो- ध्रुव कुमार

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। घटना के बाद एहतियात के तौर पर आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली कराया गया।

    ताजा जानकारी के मुताबिक, इमारत ढहने के बाद मलबे में कुछ वाहन फंसे हुए हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। इमारत जर्जर होने के कारण पहले से खाली करा ली गई थी। सूचना पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दमकलकर्मियों ने पास की इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि एमसीडी ने पहले ही इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया था और हादसे के समय इमारत खाली थी।

    दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, घटना की सूचना सुबह 3.05 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर 5 फायर टेंडर भेजे गए। पंजाबी बस्ती की एक भीड़भाड़ वाली गली में स्थित इमारत तेज आवाज के साथ ढह गई।

    उधर, नरेला थाना क्षेत्र में भी सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां एक मंजिला मकान का छज्जा नीचे खेल रहे चार वर्षीय बच्चे के ऊपर गिर गया। मलबे में दबे बच्चे को निकालकर परिजन तुरंत पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान विभान के रूप में हुई है।

    उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि पुलिस को शाम चार बजे मकान का छज्जा गिरने की जानकारी मिली। मौके पर छानबीन करने पर पता चला कि बारिश के कारण मकान के एक पुराने छज्जे का एक हिस्सा गिर गया है। मकान 25 साल पुराना है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)