Delhi Building Collapsed: वेलकम में चार मंजिला मकान ढहा, हादसे में छह लोगों की मौत; मलबा हटाने का काम जारी
पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक चार मंजिला मकान ढह गया जिसमें 14 लोग मलबे में दब गए। बचाव दल ने सभी को निकाला लेकिन मकान मालिक मतलूब उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गई। प्रशासन को आशंका है कि भूकंप के कारण मकान कमजोर हो गया था। जनता कॉलोनी में अवैध निर्माण के कारण ऐसे हादसे की आशंका बनी रहती है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से 30 गज में बना चार मंजिला मकान शनिवार सुबह ढह गया। मकान के मलबे में 14 लोग दब गए। साढे दस घंटे चले ऑपरेशन में सभी को मलबे से निकाला।
मलबे में एक ही परिवार के दस लोग व पड़ोसी के चार लोग थे। चार फुट चौड़ी गली में मकान होने से निगम की मशीन अंदर नहीं जा सकी। राहत बचाव में जुटी एनडीआरएफ, निगम व दमकल की टीमों ने लोगों को बाहर निकाला। मकान मालिक मतलूब व इनकी पत्नी, दो बेटे, एक बेटी व नवासी की मौत हो गई। मलबा हटाने का काम जारी है।
प्रशासन को भूकंप से मकान जर्जर होने की आशंका
प्रशासन को आशंका है एक सप्ताह में दो बार आए भूकंप से मकान कमजोर होकर गिरा है। घायलों के इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। मतलूब परिवार के साथ जनता कॉलोनी में रहते थे। आनंद विहार में इनका ड्राइक्लीन का काम है। परिवार में पत्नी, चार बेटे व दो शादीशुदा बेटियां हैं। इनकी बेटी आफिया जयपुर में रहती है। इसके पति ने जयपुर में सैलून शुरू किया है।
मतलूब के साले शमीम ने बताया कि वीरवार को राबिया, अपने बेटे जावेद, भूरा व लोनी में रहने वाली शादीशुदा बेटी ज़ुबिया व ढाई साल की नवासी फौजिया के साथ जयपुर सैलून के उद्घाटन समारोह गए थे। शुक्रवार देर शाम को वह लौटे थे। उनके जीजा व इनका बड़ा बेटा जा नहीं सका था।
आसपास के तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए
चौथी मंजिल पर नावेद, तीसरी मंजिल पर परवेज अपनी पत्नी व डेढ़ साल के बेटे और परिवार के बाकी सदस्य पहली मंजिल पर सौ रहे थे। करीब 6:45 अचानक मकान गिर गया। आसपास के तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। गली में लगे बिजली के तीन खंबे भी टूट गए।घायल परवेज ने बताया पूरा परिवार सो रहा था।
अचानक से मकान ढहकर गली में जा गिरा। पूरा परिवार दब गया। पड़ोसियों ने उसे, उसकी पत्नी, बेटे और भाई नावेद को बचाया। मकान के गिरने से पड़ोसी गोविंदा के मकान की छत भी गिर गई, वह भी मलबे में दब गए। उन्हें भी पड़ोसियों ने मलबा हटाकर निकाला। पुलिस ने बताता की 11:30 बजे मकान मालिक व उनकी पत्नी का शव मलबे से निकाला। राहत बचाव कार्य जारी है।
मृतकों की संख्या
- मतलूब (मकान मालिक)
- राबिया, पति- मतलूब
- जावेद, पिता- मतलूब
- ज़ुबिया, पिता- मतलूब
- फौजिया, मां- ज़ुबिया
- भूरा
बने हुए हैं पांच से छह मंजिला मकान
जनता कॉलोनी कहने को जेजे क्लस्टर है। यहां पर अवैध रूप से पांच से छह मंजिला मकान बिना पिलर के टियारन पटिया से बने हुए हैं। मकानों की हालत ऐसी है कि उन्हें रोकने के लिए लोहे के पिलर लगाए हुए हैं। एसडीएम तपन झा ने जनता कॉलोनी के मकानों के स्ट्रक्चर की जांच के लिए निगम व शहरी आश्रय बोर्ड को आदेश दिए हैं
हादसा कैसे हुआ है, इस बारे में कुछ कह नहीं सकते। जो लोग मलबे से निकाले थे, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। छह की मौत हुई है। मलबा हटाने का काम जारी है। - आशीष मिश्रा, ज़िला पुलिस उपायुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।