Delhi Crime: महिला की बहादुरी से पकड़े गए दो झपटमार, पर्स और मोबाइल फोन बरामद
दिल्ली के शालीमार बाग में एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए दो झपटमारों को पकड़वाया। बदमाशों ने महिला से पर्स और मोबाइल फोन छीनकर भागने की कोशिश की लेकिन महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शालीमार बाग थाना क्षेत्र में एक महिला से पर्स और मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे स्कूटी सवार दो बदमाशों को महिला की बहादुरी से पकड़ा गया। वारदात के बाद ही महिला चिल्लाते हुए, स्कूटी के पीछे दौड़ी।
आसपास मौजूद लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया। इन दोनों के पास से पीड़िता का मोबाइल फोन और लूटा हुआ पर्स बरामद हो गया। फिर महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपित को पकड़ लिया।
वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी भी पुलिस ने जब्त की है। आरोपित की पहचान नितिन उर्फ नवीन और एक नाबालिग के रूप में हुई है। नितिन एक झपटमारी के मामले में शामिल रहा है।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 26 जुलाई देर 11:45 बजे थाना शालीमार बाग में एक झपटमारी की घटना संबंधी पीसीआर काल मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जहां मौजूद एक पीड़िता ने बताया कि वह अपनी पड़ोसी के साथ घर लौट रही थी। जब वह गुरुद्वारा, डीटी माल रोड, गांव सिंगलपुर के पास पहुंची, तो अचानक पीछे से एक लड़का आया और उसका पर्स झपटकर भाग गया, जिसमें उनका एक मोबाइल फोन और चश्मा रखा था।
आगे स्कूटी लिए, उसका एक साथी इंतजार कर रहा था। दोनों उस स्कूटी से फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर एक कार चालक ने उनका पीछा किया और उनमें से एक को पर्स के साथ पकड़ लिया। इस दौरान उसके दूसरे साथी को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। जिसके पास से महिला का मोबाइल फोन मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।