दिल्ली में रिटायर्ड महिला टीचर ने तीन लोगों को दी नई जिंदगी, ब्रेन हेमरेज से खुद थीं पीड़ित
दिल्ली में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित 69 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका स्टेला सुचिन्द्रन के अंगदान से तीन लोगों को जीवन मिला। उनके लिवर को एक 33 वर्षीय महिला को और किडनी को दो पुरुषों को प्रत्यारोपित किया गया। इसके अतिरिक्त उनके कार्निया से दो दृष्टिबाधित लोगों को रोशनी मिल सकेगी। परिवार के इस फैसले ने कई जिंदगियों को नई उम्मीद दी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ब्रेन हेमरेज पीड़ित 69 वर्षीय एक सेवानिवृत्त शिक्षिका स्टेला सुचिन्द्रन के द्वारका स्थित मणिपाल अस्पताल में अंगदान से लिवर की बीमारी से पीड़ित एक महिला समेत तीन लोगों को जीवन मिला।
जिसमें किडनी की बीमारी से पीड़ित दो पुरुष मरीज शामिल हैं। इसके अलावा दोनों कार्निया भी नेत्र बैंक में सुरक्षित रखवा दिया गया है। इससे दो दृष्टिबाधित लोगों की आंखों को रोशनी भी मिल सकेगी।
अस्पताल के अनुसार 29 जून को योग के लिए तैयार होने के दौरान वह बेहोश होकर वाशरूम में गिर गई थीं। स्वजन उन्हें लेकर मणिपाल अस्पताल लेकर गए जहां सीटी स्कैन जांच में ब्रेन में क्लाट होने की बात सामने आई।
डाक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन दो जुलाई को ब्रेन डेड हो गईं। इसके बाद परिवार के लोगों ने अंगदान का फैसला किया।
उनके अंगदान में मिला लिवर मणिपाल अस्पताल में ही एक 33 वर्षीय महिला मरीज और एक किडनी 51 वर्षीय पुरुष मरीज को प्रत्यारोपित की गई। दूसरी किडनी एक अन्य अस्पताल में ले जाकर 34 वर्षीय युवक को प्रत्यारोपित की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।