Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Book Fair: प्रगति मैदान में दिल्ली पुस्तक मेला 29 जुलाई से होगा शुरू, जानिए एंट्री फीस लगेगा या नहीं?

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 01:47 AM (IST)

    Delhi Book Fair भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के सबसे बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रमों में से एक दिल्ली पुस्तक मेले का 27वां संस्करण 29 जुलाई से 02 अगस्त 2023 तक प्रगति मैदान के हाल नंबर 1112 और 12ए में होगा।

    Hero Image
    प्रगति मैदान में दिल्ली पुस्तक मेला 29 जुलाई से होगा शुरू, जानिए एंट्री फीस लगेगा या नहीं?

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के सबसे बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रमों में से एक, दिल्ली पुस्तक मेले का 27वां संस्करण 29 जुलाई से 02 अगस्त, 2023 तक प्रगति मैदान के हाल नंबर 11,12 और 12ए में होगा। इस वर्ष मेले का एक बड़ा महत्व है, क्योंकि यह 'आजादी का अमृत महोत्सव' के साथ मेल खाता है, खासकर जब देश एक मेगा वैश्विक जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय प्रकाशक संघ (एफआईपी) दिल्ली पुस्तक मेलेका सह-आयोजक है। यह मेला विशेष रूप से तब आयोजित किया जा रहा है जब भारतीय पुस्तक प्रकाशकों का यह प्रमुख सहायक निकाय अपनी स्थापना की 'स्वर्ण जयंती' मना रहा है। इस साल दिल्ली पुस्तक मेला 2023 की थीम 'राष्ट्र निर्माण में पुस्तकें' है।

    बता दें कि मेले में प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। सभी के लिए कार्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्क होगा। इस साल भी 23वां स्टेशनरी मेला सातवां आफिस ऑटोमेशन और कारपोरेट गिफ्ट मेला अतिरिक्त आकर्षणों में शामिल है।