Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन में 10 स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल
दिल्ली के पांच स्कूलों को बुधवार को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते द्वारा गहन जांच जारी है हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पांच स्कूलों को फिर बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बम की धमकी के बाद आनन-फानन में एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल परिसर में जांच कर रही है।
जांच टीम को अभी तक स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली हैं।
St. Thomas School in Dwarka, Vasant Valley School in Vasant Kunj, Mother's International School in Hauz Khas, Richmond Global School in Paschim Vihar, and Sardar Patel Vidyalaya, Lodi Estate, received bomb threats via email this morning. Around 10 schools and one college received… https://t.co/iQ68Tir8Fs
— ANI (@ANI) July 16, 2025
बता दें कि मंगलवार को भी डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका के सेंट थामस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। किसी ने ईमेल कर स्कूल में आरडीएक्स और आइईडी रखा होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था।
इससे पहले, सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि मंगलवार को एक बार बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। ईमेल देखते ही स्कूल व कॉलेज की ओर से तुरंत पुलिस को खबर दी गई।
तुरंत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बम और डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंचे। स्कूल व कॉलेज परिसर को खाली करवाकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। गनीमत रही कि टीम को वहां से कुछ नहीं मिला। अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स करार दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।