Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Bomb Threat: DU के सेंट स्टीफन कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:37 AM (IST)

    डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिससे हड़कंप मच गया। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिए स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। जांच जारी है हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

    Hero Image
    बम की धमकी मिलने के बाद सेंट स्टीफन कॉलेज में जांच करने के बाद बाहर आता बम निरोधक दस्ता।

    एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पब्लिक स्कूलों को फिर से ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार (15 जुलाई) को द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज परिसर को खाली करा लिया गया है। जांच में अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है।

    कल CRPF स्कूल समेत दो स्कूलों को मिली थी बम की धमकी

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सोमवार को एक के बाद दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पहले सुबह सवा आठ बजे चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल फिर 8.25 बजे द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों मामलों की जांच के लिए स्पेशल सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगा रही है। पिछले साल मई में दिल्ली के विभिन्न संस्थानों व स्कूलों को इसी तरह मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था।

    एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

    पहली बार दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को उनके आधिकारिक ईमेल पर मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद कई अस्पतालों, कॉलेजों और दिल्ली हवाई अड्डे को भी इसी तरह के मेल भेजे गए थे। इस साल जनवरी में भी कई स्कूलों ने बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

    पुलिस को जांच में पता चला था कि ज्यादातर ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल करके भेजे गए थे। वीपीएन का पूरा बिजनेस माडल इस सिद्धांत पर काम करता है कि सर्वर लोकेशन या विवरण का खुलासा नहीं करेगा। जिससे मेल भेजने वाले के बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब तक पता नहीं लगा पाई है।

    जून में मुंबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली थी, जब एयरलाइन के एक क्रू मेंबर को एक मुड़ा हुआ कागज मिला, जिसपर लिखा था कि एयर इंडिया 2948 में बम है। सीआईएसएफ द्वारा की जांच करने पर धमकी झूठी निकली।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में बम धमाकों की धमकी से मचा हड़कंप, हरकत में आई पुलिस; जांच में जुटे अफसर